वैसे तो ये फेस सीरम स्किन को कई तरह के लाभ पहुंचाते हैं लेकिन बहुत से लोगों को ये सूट नहीं करते। जिस वजह से उनके चेहरे पर कई तरह की परेशानियां सामने आती रहती हैं। लोग इसी वजह से केमिकल बेस्ड सीरम इस्तेमाल करने से डरते हैं।
इसी के चलते आज के लेख में हम आपको एक ऐसे फेस सीरम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं। इसको बनाने के लिए आपको बस दो चीजों की जरूरत पड़ेगी। इसका असर आपको कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा।
इन चीजों के इस्तेमाल से बनाएं सीरम
- एक बीटरूट
- एक गाजर
- बादाम का तेल
- गुड़हर की पत्तियां
घर पर फेस सीरम बनाने के लिए सबसे पहले आधा बीटरूट यानी चुकंदर लें और उसका छिलका निकाल कर उसे कद्दूकस कर लें। इसके बाद गाजर का भी छिलका निकाल कर इसे कद्दूकस कर लें। अब एक कटोरी लें और इसमें चुकंदर और गाजर को बराबर मात्रा में लेकर मिला लें।
इसके बाद खुशबू के लिए इसमें गुड़हल की पत्तियां डालें। अब इस मिश्रण के बराबर मात्रा में बादाम का तेल मिला लें। इसके बाद इसे आप चाहें तो इसे एक सप्ताह तक तेज धूप में रखें।
अगर आपको ये तुरंत तैयार करना है तो एक कड़ाही में आधा कप पानी डालें। इसके बाद इसके बीच में एक कपड़ा तय करके रख दें। इसके बाद कपड़े पर कटोरी में रखे मिश्रण को चम्मच से हिलाते रहें।